Gujarat Exclusive > गुजरात > JNU का असर अहमदाबाद में, NSUI-ABVP के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प

JNU का असर अहमदाबाद में, NSUI-ABVP के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प

0
377

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की आंच अब देश के अन्य शहरों में पहुंच रही है. मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में ABVP और NSUI के छात्र आपस में भिड़ गए. NSUI के छात्र ABVP के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे लेकिन इसी दौरान दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थर-लाठी चले. इस हमले में कई छात्रों के घायल होने की भी खबर मिल रही है.

अहमदाबाद पालडी इलाके में मौजूद ABVP दफ्तर के बाहर JNU हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. तभी वहां पर NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले NSUI के छात्रों पर लाठी से हमला किया जिसके बाद बचाव में NSUI के छात्रों ने जमकर पथराव किया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है. वहीं दोनों छात्र दल के नेता एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं.