Gujarat Exclusive > गुजरात > एजेंट के जाल में फंसकर दुबई जाने वाले 6 गुजरातियों की दयनीय स्थिति, मदद की गुहार

एजेंट के जाल में फंसकर दुबई जाने वाले 6 गुजरातियों की दयनीय स्थिति, मदद की गुहार

0
417

अहमदाबाद: एजेंट के धोखाधड़ी में फंसकर विदेश जाने वाले लोगों के लिए एक सबक देने वाला मामला सामने आया है. वडोदरा और आनंद के युवा दुबई के शारजाह में फंसे हुए हैं. इतना ही नहीं इन लोगों का नोकरी के नाम शोषण हो रहा है जिसकी वजह से उनकी हालत बेहद दयनीय हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक दुबई के शारजाह में एक महिला समेत 6 गुजराती फंसे हुए हैं. एजेंटों के जरिए रोजगार के लिए दुबई गए युवा फंस गए हैं. 5 युवक और एक महिला रोजगार के लिए गए एजेंट के जाल में फंसकर दुबई गए थे. जहां नौकरी के बहाने उनका शोषण किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार एजेंट ने इन लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने लाखों रुपये हड़प लिए थे.

खंभात और पेटलाद के एजेंटों जाल में फंसे लोग

खंभात के जलसन और पेटलाड के एजेंटों ने 5 युवक और 1 महिला को दुबई भेजा था. जलसन के परेश पटेल नाम के एजेंट ने 5 युवकों और एक महिला को अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर दुबई भेजा था. दुबई पहुंचने के बाद इन लोगों को पता चला कि एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी किया है. जिसके बाद अब यह लोग भारत सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-12th-general-stream-result/