आठ साल पहले पाकिस्तान से राजस्थान के जोधपुर में आने वाले एक ही परिवार के 11 शरणार्थियों की मौत की दर्दनाक घटना सामने आई है. ये तमाम लोग आदिवासी भूल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि इन लोगों ने आत्महत्या की है या फिर इनकी हत्या की गई है.
लेकिन मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने गहलोत सरकार पर हमला जरूर बोल दिया है.
खेत में काम कर करते थे भरण पोषण
मिल रही जानकारी के अनुसार आठ साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत से राजस्थान आए थे. ये लोग देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में रहकर खेती का काम करते थे और वहीं पर बनी हुई झोपड़ी में रहते थे.
रविवार सुबह स्थानिक लोगों ने देखा कि कुछ लोगों का शव पड़ा है जिसके बाद इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. जबकि एक परिवार का एक सदस्य घायल बताया जा रहा है उसे पुलिस ने इलाज के लिए स्थानिक अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में एक भी कोरोना अस्पताल के पास नहीं है फायर सेफ्टी का NOC
जहरीली रसायन का सेवन करने की प्रथामिक जांच में खुलासा
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन प्रथमिक जांच में पता चला है कि परिवार के तमाम सदस्यों ने रात में किसी जहरीली रसायन का सेवन किया था.
झोपड़ी के आसपास से रसायन की गंध आ रही है. जिससे इन लोगों की मौत हुई हो. परिवार का एक सदस्य जीवित मिला है लेकिन उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होने का दावा कर रहा है.
फिर मामले की जांच के लिए हमने फॉरेंसिक टीम और एक डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
गजेंद्र सिंह ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर बोला हमला
मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जोधपुर देचू में एक दर्जन पाक विस्थापित नागरिकों की मृत्यु @ashokgehlot51 की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है! मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिलाएं और 5 बच्चे हैं. एक के बाद एक, प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं! सरकार त्वरित कार्यवाही कर तथ्यों को सामने लाए!
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/crematorium-certificate-says-covid-19-is-cause-of-death/