Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगान मुद्दे पर राष्ट्रपति बाइडेन पर बरसे ट्रंप, पूछा- कितने आतंकी US लाएंगे?

अफगान मुद्दे पर राष्ट्रपति बाइडेन पर बरसे ट्रंप, पूछा- कितने आतंकी US लाएंगे?

0
721

अफगानिस्तान मुद्दे को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधा है. डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा सरकार की अफगान नीति को विफल बताया है. साथ ही बाइडेन प्रशासन से सवाल पूछा है क्या बाइडेन अफगानिस्तान से आतंकियों को अमेरिका तो नहीं ला रहे हैं.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि जो बाइडेन ने अफगानिस्तान को आतंकवादियों के हवाले कर हजारों अमेरिकी सैनिक की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सवाल किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने अब तक जिन 26,000 लोगों को वापस लिया है उनमें से केवल 4,000 अमेरिकी हैं.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बाइडेन ने हजारों आतंकवादियों को एयरलिफ्ट किया दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षित पहुंचा दिया है. बाइडेन कितने आतंकवादियों को हवाई मार्ग से संयुक्त राज्य अमेरिका लाए हैं?

गौलतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लेना की योजना बनाई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद बाइडेन प्रशासन ने इस योजना को अमलीजामा पहनाया. नतीजा यह हुआ कि जैसे ही अमेरिकी सैनिकों की घर वापसी शुरू हुई तालिबान ने अपना पुराना रूप दिखाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया.

बीते दिनों राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगान नेतृत्व को फटकार लगाते हुए कहा कि अफगान नेता अपने लोगों की भलाई के लिए एकजुट होने में विफल रहे हैं. जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वे अपने भविष्य के लिए खड़े नहीं हो सके. बाइडेन ने आगे कहा, “अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध को खत्म करने के अपने फैसले पर मुझे कोई पछतावा नहीं है.” अफगानिस्तान की समस्या हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला नहीं है. हमारे सैनिकों ने बहुत त्याग किया है. लेकिन अब वह और अधिक जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rss-kisan-sangh-nationwide-movement/