Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ, 20 जनवरी को ट्रंप सौंपेंगे सत्ता

जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ, 20 जनवरी को ट्रंप सौंपेंगे सत्ता

0
532

जो बाइडन (Joe Biden) का अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो चुका है. संसद में हिंसा के बीच अमेरिकी कांग्रेस ने बाइडन (Joe Biden) की जीत को स्वीकार कर लिया है. अमेरिकी कांग्रेस (US Parliament) ने गुरुवार को संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से 3 नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन एवं उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि कर दी. वहीं मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार कबूल कर ली है.

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र ने कमला हैरिस की जीत भी पुष्‍टि कर दी है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 20 जनवरी को बाइडेन (Joe Biden) को सत्ता सौंपेगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद हिंसा के लिए ओबामा ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार, बुश हैरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)  ने गुरुवार को स्पष्ट संकेत दिया कि वह 20 जनवरी को स्वेच्छा से पद छोड़ देंगे, यह कहते हुए उन्होंने ये संकेत दिया कि जो बाइडेन (Joe Biden)  के राष्ट्रपति पद के लिए “व्यवस्थित परिवर्तन” होगा.

मालूम हो है कि राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन (Joe Biden) करीब आठ करोड़ मतों के साथ निर्वाचन मंडल के 306 मतों को हासिल करने में सफल हुए थे. संसद में दो घंटे तक चली सत्यापान की कार्यवाही का सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर समर्थन किया. यहां तक कि उन्होंने दो राज्यों- एरिजोना एवं पेनसिल्वेनिया – में निर्वाचन संबंधी आपत्तियों को भी खारिज कर दिया. हालांकि ट्रप लगातार सुप्रीम कोर्ट में अपनी हार को चुनैती देने में लगे रहे लेकिन उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ.

वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल भवन पर हमला बोलने के बाद अमेरिका की राजधानी में हुई अराजकता को देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बुधवार देर रात एक बयान में वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरील बोसेर ने कहा कि यह कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. हालांकि यह कर्फ्यू मीडियाकर्मियों समेत जरूरी श्रमिकों पर लागू नहीं होगा. बता दें कि अमेरिकी संसद में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें