Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में बाइडन आज लेंगे शपथ, ट्रंप ने दी शुभकामनाएं

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में बाइडन आज लेंगे शपथ, ट्रंप ने दी शुभकामनाएं

0
465

जो बाइडन (Joe Biden) आज यानी बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन को शपथ ग्रहण से पहले शुभकामनाएं दी हैं.

बाइडन (Joe Biden) और हैरिस शपथ ग्रहण करेंगे.मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स 12 बजते ही (स्थानीय समयानुसार) कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में बाइडन को पद की शपथ दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले मिले, 24 घंटे में दो लोगों की मौत

अपने गृहनगर  विलमिंगटन, डेलावेयर से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने से पहले एक विदाई समारोह में जो बाइडेन (Joe Biden) बेहद भावुक नजर आए. उनके गालों पर आंसू टपकते नजर आए, जहां उन्होंने अपने दिवंगत पुत्र और उभरते राजनीतिज्ञ बियू को श्रद्धांजलि दी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में शपथ ग्रहण होगा जहां नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस स्थान को किले में तब्दील कर दिया गया है.

बाइडन (78) अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी.

अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडन (Joe Biden) शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे. ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा.

हैरिस (56) पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी.

ट्रंप ने तोड़ा मौन

उधर ट्रम्प ने एक विदाई संबोधन के साथ अपना  मौन तोड़ा, जिसे व्हाइट हाउस ने कहा था कि दिन में बाद में जारी किया जाएगा. ट्रंप के विदाई संबोधन के अंश के अनुसार, उन्होंने पहली बार अमेरिकियों से आने वाले बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन की सफलता के लिए “प्रार्थना” करने को कहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें