Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

0
684

अमेरिका को जो बाइडन (Joe Biden) के रूप में नया राष्टपति मिल गया है. बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस मौके पर वहां मौजूद उनकी पत्नी भावुक दिखीं. समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अलावा 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार रही हिलेरी क्लिंटन भी शिरकत करने पहुंचे हैं. बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति हैं.

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वह इस पद पर आने वाली पहली महिला और अश्वेत हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है. करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में आज से बाइडन का राज, ट्रंप ने छोड़ा व्हाइट हाउस

नए राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. यह लोकतंत्र का दिन है, यह अमेरिका का दिन है. यह उम्मीद, दोबारा खड़े होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी. अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडन (Joe Biden) को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे.

 

सुप्रीम कोर्ट में बम की धमकी

उधर बम की धमकी के बाद अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट को खाली करा दिया गया है. CNN के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में बम की धमकी दी गई है. पथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात हैं, ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके. बाइडन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

फ्लोरिडा पहुंचे ट्रंप

उधर व्हाइट हाउस से विदा होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा पहुंच गए हैं. वो अब से कुछ देर पहले ही वाशिंगटन से रवाना हुए थे. यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया था. वो आखिरी बार एयरफोर्स विमान में सवार हुए और फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए. निकलते समय ट्रंप (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहीं. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को आखिरी वक्त में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें