Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जो वाइडेन ने जीत से पहले अमेरिका में बनाया नया इतिहास, जीत से सिर्फ 6 कदम दूर

जो वाइडेन ने जीत से पहले अमेरिका में बनाया नया इतिहास, जीत से सिर्फ 6 कदम दूर

0
1203

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती कल से चालू है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन इलेक्टोरल वोट की रेस में बहुमत के करीब पहुंच गए हैं.Joe Wyden America New History 

लेकिन रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं. ट्रंप कल से कई राज्यों में मतगणा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

वह वोटों की गिनती रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. लेकिन जो वाइडेन ने अमेरिका में एक नया इतिहास बना दिया है.

जीत से पहले वाइडेन ने बनाया नया इतिहास

वोटों की गिनती के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के बीच जो वाइडेन इलेक्ट्रोव वोट की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित 270 इलेक्ट्रोरल वोटों में से 264 वोट हासिल कर लिया है. जबकि मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप अब भी 214 वोटों पर टिके हुए हैं.

लेकिन इस बीच जो बाइडेन ने एक ऐसा भी रिकॉर्ड बनाया है. जो अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार ने अभी तक नहीं बनाया है.Joe Wyden America New History

वाइडेन को मिले 70 मिलियन से ज्यादा वोट Joe Wyden America New History

मिल रही जानकारी के अनुसार डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक वोट हासिल करने का नया रिकॉर्ड बना लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार उन्होंने 70 मिलियन से ज्यादा वोट हासिल कर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.


गुजरातियों के गढ़ न्यू जर्सी में ट्रम्प की हार

प्रधानमंत्री मोदी के साथ दोस्ती का दावा करने वाले ट्रम्प ने गुजराती और भारतीय मतदाताओं को आकृषित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा था.

इसी उद्देश्य को लेकर इसी साल 9 फरवरी को अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प नामक एक मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. न्यू जर्सी में बड़ी संख्या में गुजराती मतदाता हैं बावजूद इसके ट्रंप को वहां से भी हार का सामना करना पड़ा.

फ्लोरिडा में भी गुजरातियों की अच्छी आबादी है वहां से ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो वाइडेन से थोड़ा आगे निकलते नजर आ रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/us-presidential-election-news-2/