Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी

0
524

कोरोना के बढ़ते आंतक पर काबू पाने के लिए टीकाकरण की गति को तेज करने का फैसला किया गया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोविशील्ड, कोवैक्सिन, मॉर्डना और स्पूतनिक के बाद केंद्र सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट वैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी दी है. जिसके बाद भारत में मंजूरी पाने वाली यह पांचवी कोविड वैक्सीन बन गई है. विशेषज्ञ समिति की ओर से मंजूरी की मुहर लगने के बाद कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए भारत के हाथ में एक और हथियार आ गया है. Johnson & Johnson Vaccine Approval

सिंगल डोज वैक्सीन को मिली मंजूरी Johnson & Johnson Vaccine Approval

अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. भारत सरकार इससे पहले रूस की स्पूतनिक वी को भी आपात इस्तेमाल के तहत स्वीकृति दे चुकी है. कंपनी ने 5 अगस्त को अपनी सिंगल डोज वाली वैक्सीन के लिए आवेदन किया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी Johnson & Johnson Vaccine Approval

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा “भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का किया विस्तार! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वाली कोविड वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है. अब भारत के पास 5 EUA टीके हैं. ये कोरोना के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई को और तेज करेगा.” Johnson & Johnson Vaccine Approval

मिल रही जानकारी के अनुसार मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. संभावित तीसरी लहर के कहर पर काबू पाने के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है ऐसे में सिंगल डोज वाली इस वैक्सीन टीकाकरण अभियान में बड़ी तेजी आएगी. क्योंकि इसकी एक डोज ही असरदार साबित होगी. अभी तक जितनी वैक्सीन को मंजूरी दी गई है उसका दोनों डोज लेना अनिवार्य करार दिया गया है. Johnson & Johnson Vaccine Approval

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-opposition-attack/