Gujarat Exclusive > राजनीति > नड्डा बोले-  ममता सरकार ने किसानों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया

नड्डा बोले-  ममता सरकार ने किसानों और आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया

0
332

JP Nadda in WB: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को खड़गपुर में ‘चा-चक्र’ (चाय पर चर्चा) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष भी मौजूद रहे. इस दौरान जेपी नड्डा ने एक सभा को संबोधित करते हुए सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. JP Nadda in WB

जेपी नड्डा ने कहा, ‘जो मां, माटी, मानुष के नाम पर जीत कर आते हैं वो लोग तानाशाही और तुष्टीकरण करते हैं. गरीब किसान भाई जिनके विकास के बारे में सोचना चाहिए था उनके लिए कुछ नहीं किया गया. JP Nadda in WB

यह भी पढ़ें: इमरान खेड़ावाला के ‘नाटक’ से मुस्लमानों में गुस्सा, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

नड्डा ने आरोप लगाया,

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के किसानों और आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया है. राज्य के गरीब लोगों के साथ हुआ अन्याय लंबे समय तक नहीं चलेगा. आगामी चुनाव में ममता बनर्जी को जाना होगा और कमल खिलेगा.

भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं जो बंगाल का विकास चाहते हैं और दूसरी तरफ ममता बनर्जी हैं जो विकास की सभी परियोजनाओं को बंद करने की कोशिश कर रही हैं.’ JP Nadda in WB

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को राज्य की अपनी यात्रा के दौरान 4,700 करोड़ रुपये से अधिक की तेल, गैस एवं सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सड़क निर्माण और उन्नयन के मद में केंद्रीय बजट में राज्य के लिए 25,000 करोड़ रुपये आवंटित किया है. JP Nadda in WB

खतरे में है बंगाल की संस्कृति

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लोगों को बाहरी और घरेलू बताकर समुदायों को बांटने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल की संस्कृति खतरे में है. नड्डा ने बीरभूम जिले के तारापीठ में दूसरे चरण के तहत ‘परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने “राजनीति का अपराधीकरण, भ्रष्टाचार को संस्थागत और पुलिस का राजनीतिकरण किया.” JP Nadda in WB

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें