उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता डेरा जमाए हुए हैं. आज अमित शाह, राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी प्रचार कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो कहा था उसे करके दिखाया है और जो कह रहे हैं उसे भी करके दिखाएंगे.
सुल्तानपुर में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि सारे राजनीतिक दल देश की एकता की बात करते हैं लेकिन धारा 370 के खिलाफ वोट डालते हैं. ये भाजपा ही है जो कहती है कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया. भारत में अकेली भाजपा ऐसी पार्टी है, जो सीना ठोक कर जनता के सामने जाकर कह सकती है कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे वो हम करके दिखाएंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर में रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान आज कल जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं. वह कौन सा क़ानून था जब यह जेल के बाहर थे और अब यह कौन सा क़ानून है की यह जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.
इस मौके पर नड्डा ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि क़ानून एक था लेकिन पहले राजा की आंखों में पट्टी बंधी थी और योगी राजा की आंख खुली हैं इसलिए यह जेल के अंदर हैं. यह लोग अखिलेश को साहब के नाम से संबोधित करते थे. वाह रे सपा यह काले बादल, आधे जेल से चुनाव लड़ रहे हैं आधे बेल पर हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajnath-singh-opposition-attack/