Gujarat Exclusive > राजनीति > जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछे 10 तीखे सवाल, कहा- चिंता न करें, देश सुरक्षित हाथों में

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछे 10 तीखे सवाल, कहा- चिंता न करें, देश सुरक्षित हाथों में

0
1469

देश की दो दिग्गज पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस कड़ी में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने कहा कि चीन, कोरोना वायरस संकट की आड़ में सोनिया गांधी को उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जो देश जानना चाहता है. इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 सवाल पूछे.

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, “मैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल प्रश्नों से बचने का प्रयास न करें. भारत की फौज देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है.”

उन्होंने आगे कहा कि 130 करोड़ का देश जानना चाहता है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है. मालूम हो कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था तब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से एक ‘‘परिवार द्वारा संचालित’’ राजीव गांधी फाउंडेशन को दान राशि मिली थी.

 

जेपी नड्डा ने कहा, “कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर प्रश्न उठाए थे, आज पी चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन पैसे लौटा देगा. देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों, उसके द्वारा ये स्वीकारना होगा कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया.”

 

नड्डा ने कहा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है, उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया? हमारे देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में कई केंद्रीय मंत्रालयों, सेल, गेल, एसबीआई, अन्य पर राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देने के लिए दबाव बनाया गया. देश की जनता इसका कारण जानना चाहती है. नड्डा ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिटर कौन है?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sex-in-un-car-video-goes-viral/