Gujarat Exclusive > राजनीति > संजय बंडी की गिरफ्तारी गैर-प्रजातांत्रिक, तेलंगाना सरकार भष्टाचार में डूबी है: जेपी नड्डा

संजय बंडी की गिरफ्तारी गैर-प्रजातांत्रिक, तेलंगाना सरकार भष्टाचार में डूबी है: जेपी नड्डा

0
463

हैदराबाद: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार की गिरफ़्तारी के विरोध में हैदराबाद पहुंचकर तेलंगाना सरकार पर जमकर हमला बोला, हैदराबाद में नड्डा की एक रैली होनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी रैली को अनुमति नहीं दी थी. जिसके बाद नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला है. नड्डा ने तेलंगाना सरकार पर वंशवाद चलाने का भी आरोप लगाया.

हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार चल रही है. पिछले 2 दिनों में जो हुआ, ये प्रजातंत्र की हत्या है. एक तरह से तानाशाही है. ये सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, यहां वंशवाद चल रहा है. भाजपा इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और अंत तक लड़ेगी. जब तक हम इस तानाशाही सरकार को, वंशवाद की सरकार को, भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते तब तक हम लड़ाई लड़ेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगे कहा कि संजय बंडी ने अपने एमपी कार्यालय में रात को शांतिपूर्ण ढंग से जागरण रखा था. पुलिस ने पहले वहां कर्मचारियों को आने से रोका, गिरफ़्तारियां की, संजय बंडी के ऑफिस में जाकर उनसे हाथापाई करते हुए, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए गिरफ़्तार किया.

नड्डा ने तेलंगाना सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संजय बंडी को गिरफ़्तार करना गैर प्रजातांत्रिक है. जिस तरह से गिरफ़्तारी की गई वो प्रजातंत्र के लिए एक बहुत बड़ी चोट है, उसकी लड़ाई भी हम मानव अधिकार आयोग से लेकर हर जगह लड़ेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-261/