Gujarat Exclusive > राजनीति > जेपी नड्डा की हुंहकार, बोले- ममता का जाना तय, बीजेपी का आना तय

जेपी नड्डा की हुंहकार, बोले- ममता का जाना तय, बीजेपी का आना तय

0
353

पश्चिम बंगाल चुनावों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बर्धमान पहुंचे हुए हैं. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 400 साल पुराने राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के वर्धमान दौरे की शुरुआत की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और नाच गाने के साथ स्वागत किया. इसके बाद नड्डा ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों का बजट 6 गुना बढ़ा दिया है. इसी के साथ स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को पीएम मोदी ने लागू किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले-  2 मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार, भारत ने दिखाई अपनी क्षमता

बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,

अब जब ममता की जमीन खिसक चुकी है तो उन्हें किसान याद आ रहे हैं. लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत.  बंगाल के लोगों ने तय कर चुका है कि आपको जाना है और बीजेपी को लाना है.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, ”पश्चिम बंगाल की जनता अपना मन बना लिया है. वो भारतीय जनता पार्टी के स्वागत  के लिए आतुर खड़ी है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार बनाएं और जनका का आशीर्वाद लें.”

उन्होंने कहा,

आज हमने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की है. हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जाएंगे एक मुट्ठी चावल लेंगे और सौगंध दुर्गा मां की खाएंगे कि उनकी लड़ाई बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ेगा. और हमारी सरकार आएगी तो किसान की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि ममता केंद्र की योजनाओं में अपना नाम लगाकर चला रही है, लेकिन नाम बदलने से ममता दीदी क्या क्या बदलेगी, नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता ने वादा किया था कि वो मां, माटी और मानुष के लिए काम करेंगी. लेकिन ममता बनर्जी ने तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया. नड्डा ने कहा कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी कटमनी देनी पड़ती है.

एक मुट्ठी चावलकार्यक्रम का आगाज

हाल के दिनों में दूसरी बार बंगाल की यात्रा पर आए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम की शुरुआत की. एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे.

बता दें कि पिछली बार नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था. इसे देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद रखी गई है. नड्डा की पर्सनल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआरपीएफ हाथों में है. बता दें कि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें