Gujarat Exclusive > राजनीति > सुरक्षाबलों का ‘मनोबल’ गिराने का काम कर रहे हैं राहुल गांधी: जेपी नड्डा

सुरक्षाबलों का ‘मनोबल’ गिराने का काम कर रहे हैं राहुल गांधी: जेपी नड्डा

0
507

भारत और चीन के सीमा विवाद पर देश के दो शीर्ष दलों के बीच वाद-विदा का दौर जारी है. कांग्रेस लगातार बीजेपी की नीतियों को लेकर सरकार पर हमलावर है. इस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. नड्डा ने कहा है कि राहुल अपने हालिया बयानों से सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि वायनाड सांसद रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की ‘‘एक भी बैठक’’ में शामिल नहीं हुए, लेकिन देश का ‘‘मनोबल’’ गिराने और सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने का काम लगातार कर रहे हैं. राहुल गांधी के रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल न होने की खबर के बाद नड्डा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए. लेकिन दुख की बात है कि वे देश का मनोबल गिराने, सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने के साथ-साथ वो सभी काम कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करने चाहिए.’’

 

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी का ताल्लुक उस गौरवशाली वंश परम्परा से है जहां रक्षा के लिए समिति नहीं बल्कि कमीशन मायने रखता है. कांग्रेस में कई ऐसे योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों की जानकारी रखते हैं लेकिन एक शाही परिवार कभी भी वैसे नेताओं को आगे बढ़ने नहीं देगा.’’ मालूम हो कि राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहते हैं. पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना रखा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/howard-will-have-a-case-study-on-pm-modis-three-failures-rahul-gandhi/