भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पश्चिम बंगाल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह आज पश्चिम बंगाल भाजपा कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया, इसके अलावा उन्होंने रासबिहारी बोस संस्थान और चिनसुराह में वंदे मातरम भवन का भी दौरा किया.
जे.पी. नड्डा ने कोलकाता में भाजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल पहले कोई नहीं सोचता था कि लालू प्रसाद यादव का राज बिहार से जाएगा. लेकिन, वहां RJD को ख़त्म करके भाजपा आई है और पूरी ताकत से आई है. कोई नहीं सोचता था कि मुलायम सिंह यादव का राज जाएगा. लेकिन आज उन्हें भाजपा ने साफ कर दिया है.
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हर जगह भाजपा की सरकार बन रही है. आने वाले समय में हम तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बहुत ज़ल्द पश्चिम बंगाल में भी अपनी सरकार बनाएंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हुगली में वंदे मातरम भवन का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की महान विभूती बंकिम चंद्र चटर्जी की कर्म स्थली पर आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने अपने जीवन के 5 साल जेल में गुज़ारे और बहुत सी रचनाओं को कार्यरूप दिया. बंकिम चंद्र चटर्जी ने सारे देश और बंगाल को एक दृष्टि और दिशा दी. हमारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मात्रम हमारे देश की आज़ादी का मंत्र बना, जो यहीं गंगा और हुगली नदी के तट पर बंकिम चंद्र चटर्जी ने रचा था. ऐसे स्थान पर आकर मैं अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-children-suffering-from-type-1-diabetes/