Gujarat Exclusive > राजनीति > जेपी नड्डा का बीजेपी अध्‍यक्ष बनना तय, दोपहर बाद होगी ताजपोशी

जेपी नड्डा का बीजेपी अध्‍यक्ष बनना तय, दोपहर बाद होगी ताजपोशी

0
285

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले पार्टी मुख्यालय में गतिविधियां खासी बढ़ गई हैं. भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की उम्मीद है. राज्यों से भाजपा के नेताओं सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के नड्डा के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. नड्डा भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं. नड्डा ने अपने राजनीति की शुरूआत छात्र राजनीति से की थी. संगठन में उनका दशकों पुराना अनुभव है साथ ही साथ उनको संघ का काफी नजदीकी माना जाता है.

माना जा रहा है कि दोपहर तक नए अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान भी हो जाएगा. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर बाद करीब 4 बजे बीजेपी हेड क्‍वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

भाजपा में अध्यक्ष आम सहमति से और बिना किसी मुकाबले के चुने जाने की परंपरा रही है और इसकी कम ही संभावना है कि इस बार भी उस परंपरा से कुछ अलग हटकर होगा. नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह का साढ़े पांच वर्ष से अधिक का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा जिस दौरान भाजपा ने देशभर में अपने आधार का विस्तार किया. शाह का कार्यकाल भाजपा के लिए चुनावों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ काल था, हालांकि पार्टी को कुछ राज्य विधानसभा चुनावों में झटके भी लगे.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शाह के गृहमंत्री बनने के बाद भाजपा ने उनका उत्तराधिकारी चुनने की कवायद शुरू कर दी थी क्योंकि पार्टी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की परंपरा रही है. नड्डा को गत वर्ष जुलाई में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. यह इस बात का संकेत था कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा के नेता संगठन के शीर्ष पद के लिए संभावित पसंद हैं. नड्डा 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान के प्रभारी थे, जहां पार्टी को सपा और बसपा के महागठबंधन से कड़ी चुनौती थी.