Gujarat Exclusive > राजनीति > जेपी नेड्डा को करना पड़ा विरोध का सामना, कोलकाता में लगा गो बैक का नारा

जेपी नेड्डा को करना पड़ा विरोध का सामना, कोलकाता में लगा गो बैक का नारा

0
348

नए कृषि कानून का विरोध का सामना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को करना पड़ा. वह आज से दो दिवसीय कोलकाता के दौरे पर हैं. Jp nedda go back

जैसे ही वह कोलकाता में बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो कुछ लोगों ने दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और गो बैक के नारे लगाए.

मिल रही जानकारी के अनुसार नड्डा कोलकाता के हेस्टिंग एरिया में बीजेपी के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थी पुलिस

जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि यह घटना जिस वक्त घटी उस वक्त स्थानिक पुलिस भी मौके पर मौजूद नहीं थी.

हंगामा करनेवालों के बारे में बताया जा रहा है कि यह लोग तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा

गौतलबत है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा जमकर ममता सरकार पर हमला बोल रही है. Jp nedda go back

अपने दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के चुनावी कार्यालय समेत 9 कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.

इस मौके पर नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. Jp nedda go back

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा को लेकर भाजपा पूरा दमखम लगा रही है. इससे पहले अमित शाह भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया था. Jp nedda go back

भाजपा ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर मुद्दे पर हमला बोल रही है. ममता के गढ़ में भाजपा लगातार पैठ जमाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में इसका तोहफा भी मिला था. Jp nedda go back

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-president-meet/