झारखंड विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा ने जहां सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं विपक्षी महागठबंधन भी अब रेस हो गया है. सोमवार को भाजपा की ओर से जहां चुनावी रण में गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला, वहीं विपक्षी कांग्रेस की ओर से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार वार में कूदे.
इधर शाह ने चक्रधरपुर और बहरागोड़ा में दो अलग-अलग चुनावी रैलियों में विपक्षियों को घेरा. उधर राहुल गांधी ने सिमडेगा में मोदी सरकार को जमीन की लुटेरी और पूंजीपतियों की मददगार बताकर एक बार सरकार बनाने का मौका देने की अपील की. अमित शाह ने इस क्रम में पूछा, राहुल बाबा घुसपैठिए आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? तो राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को अनिल अंबानी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे चोरों का हमदर्द बताया.
उल्लेखनीय हो कि झारखंड में पांच चरणों में इलेक्शन होने वाला है पहले चरण का इलेक्शन हो चुका है. और दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसम्बर को होने वाला है ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने होती नजर आ रही हैं. जहां कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी झारखंड में सत्ता बरकार रखना चाहती है.