अहमदाबाद: जुहापुरा के कुख्यात बदमाश कालू गर्दन समेत चार आरोपियों के खिलाफ वेजलपुर थाने में हथियार दिखाकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. कुख्यात कालू गर्दन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कालू के खिलाफ इस पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जुहापुरा में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिल रहा है. कुख्यात कालू गर्दन ने अपने साथियों के साथ एक आदमी को धमकी दिया था. जिसकी शिकायत वेजलपुर थाने में दर्ज कराई थी और जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर कालू गर्दन, मोहम्मद सद्दाम, सुल्तान और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को साथ लेकर मौके पर जांच के लिए पहुंची थी.
दोनों आरोपियों ने 3 जुलाई को जुहापुरा के भारत पान पार्लर के पास मोहम्मद रफीक शेख को अश्लील शब्द बोलकर, मारपीट की थी उसके बाद चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी. कुख्यात बदमाश कालू के खिलाफ वेजलपुर थाना में हत्या के 2, हत्या के प्रयास के 3 मामले, मारपीट के 5 मामले और शराबबंदी के 10 मामले दर्ज हैं.
कालू गर्दन एक आपराधिक इतिहास वाला अपराधी है. इसलिए पुलिस 5 बार उसे पासा के तहत जेल के हवाले किया है. लेकिन आरोपी जमानत पर छूट जाता है और इलाके में गुंडागर्दी करता है. इसके अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपी सुल्तान और मोहम्मद आरिफ का भी आपराधिक इतिहास है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-418/