Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़ के पूर्व मेयर के बेटे की खुलेआम धारदार हथियार से हमला कर की हत्या

जूनागढ़ के पूर्व मेयर के बेटे की खुलेआम धारदार हथियार से हमला कर की हत्या

0
807

राजकोट: जूनागढ़ शहर के पूर्व मेयर और कांग्रेस के प्रमुख नेता लाखाभाई परमार के बेटे धर्मेश परमार की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. Junagadh Congress worker murder

पूर्व मेयर के बेटी हत्या Junagadh Congress worker murder

मिल रही जानकारी के अनुसार धर्मेश परमार बुधवार दोपहर शहर के बिल्खा रोड पर मौजूद राम निवास के पास से एक्टिवा लेकर जा रहा था. इसी बीच उसका पहले से पीछा कर रहे अजनबियों ने अचानक धर्मेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए. Junagadh Congress worker murder

पुलिस कर रही मामले की जांच  Junagadh Congress worker murder

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और धर्मेश परमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल पुलिस ने धर्मेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस को इस फुटेज में तीन संदिग्ध नजर आ रहे हैं उसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक धर्मेश परमार कांग्रेस का एक्टिव कार्यकर्ता था. जबकि उनकी पत्नी भी कांग्रेस से पार्षद रह चुकी हैं. Junagadh Congress worker murder

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/repeater-student-exam-canceled-demand/