Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़ पूर्व मेयर के बेटे की हत्या का मामला, 19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

जूनागढ़ पूर्व मेयर के बेटे की हत्या का मामला, 19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

0
1411

राजकोट: दो दिन पहले जूनागढ़ के पूर्व मेयर के बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. Junagadh former mayor son murdered

19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR Junagadh former mayor son murdered

जूनागढ़ के पूर्व मेयर के बेटे धर्मेश परमार की हत्या के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की कर रही जांच Junagadh former mayor son murdered

इस हत्याकांड में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था और 11 लोगों को संदिग्ध बताते हुए जांच की जा रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने भाजपा नेता अशोक भट्ट और पार्षद बृजेशा सोलंकी और जीवा सोलंकी समेत 19 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और एक अन्य फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है. जूनागढ़ एसपी ने कहा कि 11 संदिग्धों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Junagadh former mayor son murdered

गौरतलब है कि धर्मेश परमार बुधवार दोपहर शहर के बिल्खा रोड पर मौजूद राम निवास के पास से एक्टिवा लेकर जा रहा था. इसी बीच उसका पहले से पीछा कर रहे अजनबियों ने अचानक धर्मेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए थे. जिसके बाद धर्मेश परमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. Junagadh former mayor son murdered

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-vaccine-superstition/