Gujarat Exclusive > गुजरात > जूनागढ़ में वकील की हत्या से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

जूनागढ़ में वकील की हत्या से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

0
1209

जूनागढ़ में बीती देर रात अधिवक्ता की हत्या की घटना सामने आई है. अधिवक्ता की हत्या किन लोगों ने की और क्यों इसकी जानकारी अभी तक पुलिस के हाथों नहीं लगी है. मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. जबकि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार कर देर रात कुछ अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर वकील को मौत के घाट उतार दिया. वह अपने परिवार के साथ इस मकान में काफी वक्त से रहता था.

पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों के साथ पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा. पुलिस मामला दर्ज कर सारे सबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वकील का किसी से झगड़ा हुआ था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-prohibition-act-congress/