जूनागढ़: कोरोना महामारी के चलते जूनागढ़ में दो साल से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन नहीं हो पाया है, लेकिन मेले के आयोजन पर जूनागढ़ नगर निगम ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च कर दिया है. मामला सामने आने के बाद वार्ड 4 की महिला पार्षद ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.
वर्ष 2019 में जूनागढ़ में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले को कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. कोरोना महामारी यथावत रहने के बाद सरकार ने भीड़-भाड़ पर रोक लगा दी थी. जिसकी वजह से मेला को मंजूरी नहीं दी गई थी. बावजूद इसके जूनागढ़ नगर निगम की टीम द्वारा साल 2020-21 में 28.15 लाख और अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 के बीच मेले के आयोजन पर 82.32 लाख रुपये का खर्च किया गया है.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब मेले का आयोजन दो साल से हुआ ही नहीं तो फिर लोगों के टैक्स से जमा हुए पैसे को कहां खर्च किया गया. इतना ही नहीं नगर निगम के रिकॉर्ड में खर्च की जानकारी दी गई है. मामला सामने आने के बाद वार्ड 4 की महिला पार्षद ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. इतना ही नहीं महिला नगर सेवक ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hemchandracharya-university-student-exam-demand/