Gujarat Exclusive > गुजरात > VIDEO: जूनागढ़ की महिलाओं ने पुलिस का किया काम, भाट गांव से देसी शराब पकड़ा

VIDEO: जूनागढ़ की महिलाओं ने पुलिस का किया काम, भाट गांव से देसी शराब पकड़ा

0
1108

जूनागढ़: गुजरात में शराब बंदी केवल कागजों पर है यह बात एक बार नहीं बल्कि कई बार साबित हो चुकी है. पुलिस से भी शिकायत की जाती है, लेकिन पुलिस भी आंखें मूंद लेती है.

ऐसे में जूनागढ़ की महिलाओं ने पुलिस का काम शुरू कर दिया है. जूनागढ़ के भेंसाण तालुका के भाट गांव में शराबियों के उत्पीड़न से तंग आकर पुलिस से शिकायत की.

लेकिन पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं देख रविवार को महिलाओं ने भाट गांव के एक व्यक्ति को देसी शराब के जत्थे के साथ पकड़ा और वीडियो बनाया. Junagadh women alcohol

मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में भगदड़ मच गई है.

शराब के साथ महिलाओं ने आरोपी को पकड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ के भेंसाण तालुका के भाट गांव में महिलाएं शराबियों के उत्पीड़न से तंग आ गई थीं. Junagadh women alcohol

शराब के बढ़ते प्रदूषण के कारण बहन और बेटियां गांव से बाहर नहीं निकल पाती थी. महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, आखिरकार महिलाओं ने खुद गांव के पास एक बाइक पर 110 पेटी देसी शराब ले जाते हुए एक शराबी को पकड़ा.

पूछताछ पर पता चला कि शराब कालूभाई की थी और भाट गांव के बाघूबाई ने भेजी थी.

पुलिस के काम को स्थानिक महिलाओं ने किया Junagadh women alcohol

आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस को आरोपी को सौंपते हुए कहा कि पुलिस को सबूत चाहिए था वह यह रहा. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

निडर महिला ने जब पुलिस के काम को करते हुए शराब ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तब पुलिस हरकत में आई. Junagadh women alcohol

मामले के बाद भेंसाण पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल, आर.एल. गेल ने पेट्रोलिंग के दौरान मनु गुजराती को 540 रुपये 27 लीटर शराब के साथ पकड़कर मामला दर्ज करने का उल्लेख किया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-knight-curfew-freedom/