जूनागढ़: पिछले महीने अहमदाबाद की आयशा नामक युवती ने साबरमती नदी में मौत की छलांग लगा दी थी. मामला सामने आने के बाद पता चला था कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण उसने यह कदम उठाया था. Junagadh youth suicide
आत्महत्या से पहले आयशा ने एक वीडियो बनाया था. अब ऐसा ही एक मामला जूनागढ़ जिले के वंथली से सामने आया है.
एक युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर ओजत डैम में मौत की छलांग लगा दी.
मरने से पहले बनाया वीडिया Junagadh youth suicide
मिल रही जानकारी के अनुसार, वंथली अंबेडकरवास निवासी रमेश उर्फ भयो वाणवी नामक युवक पिछले छह दिनों से लापता था. जिसका शव आज वंथली के ओजत डैम से मिला.
मरने से पहले रमेश ने एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने बताया कि अंतिम कदम उठाने के लिए उसे कौन मजबूर कर रहा है? Junagadh youth suicide
आर्थिक परेशानी की वजह से की आत्महत्या Junagadh youth suicide
रमेश अपने वीडियो में संजय मांकडिया नाम के व्यक्ति का नाम ले रहा है. इस आदमी ने रमेश से 2 लाख रुपया लिया था. संजय 2 लाख रुपये लेने के बाद रमेश को पैसा वापस नहीं कर रहा था.
जिसकी वजह से रमेश को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की ऐसा माना जा रहा है.
फिलहाल वंथली पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. Junagadh youth suicide
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा नामक एक युवती ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था. आयशा के पति आरिफ पर शादी के बाद दहेज के लिए आयशा को प्रताड़ित करने और पिटाई करने का आरोप है.
जिसके बाद आरिफ को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल आरिफ जेल की हवा खा रहा है. Junagadh youth suicide
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-vijay-rupani-warning/