Gujarat Exclusive > गुजरात > नर्मदा ट्रैफिक पुलिस की दादागिरी, SOU के पास जंगल सफारी के सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

नर्मदा ट्रैफिक पुलिस की दादागिरी, SOU के पास जंगल सफारी के सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

0
1110

विशाल मिस्त्री राजपिपणा: आपराधिक गतिविधियों को रोकने, अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों के द्वारा किये जाने वाले अपराधों की खोजबीन करने, देश की आंतरिक सम्पत्ति की रक्षा करना जैसी की अहम जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर होती है. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

लेकिन पुलिस की दादगिरी का मामला दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास मौजूद जंगल सफारी पार्क में देखने को मिला. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने सफारी पार्क के एक सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी. मामला सामने आने के बाद नर्मदा जिला पुलिस प्रमुख ने तमाम को सस्पेंड कर दिया है.

जंगल सफारी के सुरक्षा गार्ड से मारपीट

नर्मदा जिला के कोवडिया में मौजूद स्टैचू ऑफ यूनिटी सहित आसपास के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास मौजूद जंगल सफारी पार्क में एक सुरक्षा गार्ड ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान 5 ट्रैफिक पुलिस कर्मी जंगल सफारी पार्क की ओर जा रहे थे.

ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने इन पुलिसकर्मियों से एंट्री पास की मांग की. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

तमाम पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

तकरार बढ़ने के बाद पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई कर दी. पुलिस की इस दादगिरी के खिलाफ सिक्योरिटी कर्मचारियों ने हड़ताल पर उतरने और मामले की शिकायत मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पीएम मोदी से करने में तत्परता दिखाई है. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

सिक्योरिटी कर्मचारियों पर हमला करने वाले कुछ पुलिस कर्मी सिविल जबकि कुछ पुलिस कर्मी सरकारी ड्रेस में थे. सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी कर रहा था.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पुलिस वाले क्या बिना टिकट प्रवेश कर सकते हैं?

पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

मामला सामने आने के बाद नर्मदा जिला पुलिस प्रमुख डॉ. हिमकर सिंह ने केवडिया ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शैलेश मनसुख, कांस्टेबल राजेंद्र खानसिंह, कांस्टेबल मनोज धनजीभाई, कांस्टेबल कृष्णलाल महेशभाई, कांस्टेबल अनिल महेशभाई को सस्पेंड कर दिया है.

जंगल सफारी में और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सेवारत सुरक्षा गार्डों ने जिला प्रमुख के इस फैसले का स्वागत किया है. Jungle Safari Security Guard Police Wrangle

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mother-corona-vaccine/