Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जस्टिस बोबडे ने ली भारत के 47वे चीफ जस्टिस पद की शपथ

जस्टिस बोबडे ने ली भारत के 47वे चीफ जस्टिस पद की शपथ

0
326

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने सोमवार को देश के 47वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे (63) को शपथ ग्रहण कराई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रविवार को सेवानिवृत्त हुए जिसके बाद जस्टिस बोबडे ने चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. चीफ जस्टिस को तौर पर जस्टिस बोबडे का कार्यकाल करीब 17 महीने का होगा और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे.

 

उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई और हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी वह शामिल रहे हैं. 63 वर्षीय न्यायमूर्ति बोबडे मौजूदा प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्थान लेंगे. माना जा रहा है कि उच्च न्यायपालिका में न्यायाधीशों की नियुक्ति या उनके नाम को खारिज करने संबंधी कोलेजियम के फैसलों का खुलासा करने के मामले में वह पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाएंगे.