Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्भया केस: जस्टिस भानुमति हुईं बेहोश, सुनवाई बीच में ही छोड़कर उठी बेंच

निर्भया केस: जस्टिस भानुमति हुईं बेहोश, सुनवाई बीच में ही छोड़कर उठी बेंच

0
321

नई दिल्ली: निर्भया मामले में दोषियों को अलग-अलग फांसी पर चढ़ाए जाने की मांग करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आर भानुमति बेहोश हो गईं. इसकी वजह से बेंच सुनवाई को बीच में छोड़कर ही चली गई. फैसला लिखवाने से पहले जस्टिस भानुमति को चक्कर आए गए जिसके बाद उन्होंने पहले मुंह खोलकर बेचैनी भरी गहरी गहरी सांसें लीं, फिर कुर्सी पर ही उनकी गर्दन लुढ़क गई.

इसके बाद करीब 20-30 सेकेंड बाद जस्टिस भानुमति होश में आईं. हालांकि इसके बाद तीनों जज अपने चेंबर में चले गए. सूत्रों के मुताबिक जस्टिस भानुमति चेंबर में भी कुछ सेकेंड के लिए बेहोश हुई. कहा जा रहा है कि उनको बुखार भी है और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था. अब मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

इससे पहले निर्भया मामले के दोषी विनय शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की बेंच ने यह फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्भया के दोषी विनय की याचिका को खारिज कर दिया . कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक निर्भया के दोषी विनय की मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है.