Gujarat Exclusive > राजनीति > थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य, मध्य प्रदेश में पीएम मोदी और शाह के साथ सिंधिया के स्वागत वाले पोस्टर लगे

थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य, मध्य प्रदेश में पीएम मोदी और शाह के साथ सिंधिया के स्वागत वाले पोस्टर लगे

0
1101

होली के त्योहार के अगले दिन देश में बड़ी राजनीतिक हलचल हो रही है. कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे. पहले खबर थी कि सिंधिया दोपहर 12.30 पर भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन अब ये कुछ देर के लिए टला और दो बजे का समय तय किया गया है. फिलहाल सिंधिया अपने घर से बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो चुके हैं.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया पार्टी ज्वाइन करेंगे. दूसरी ओर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट है और पार्टी अब अल्पमत में आ गई है. होली के दिन ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देने की बात कही, जिसके बाद अब कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है.

उधर मध्य प्रदेश के भिंड में सिंधिया के स्वागत में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ स्वागत वाले पोस्ट लगे हैं. इस पोस्टर में सिंधिया के पहली बार भिंड आगमन पर स्वागत वंदन किया गया है. सिंधिया सहित उनके खेमे के कई विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है जिससे मध्य प्रदेश की राजनीति में भुचाल आ गया है.