Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित, मां की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से संक्रमित, मां की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

0
1553

देश में कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसकी जद में आम से खास आते जा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सिंधिया परिवार से आ रही है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

खबरों के मुताबिक सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया को चार दिन पहले मैक्स साकेत में एडमिट कराया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं थे. आज दोनों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ समय से सुर्खियों से दूर हैं. हालांकि हाल ही में उनके ट्विटर पेज से बीजेपी हटने के बाद तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई थी लेंकिन उसके बाद तुरंत सिंधिया ने आकर सफाई दी थी. मालूम हो कि हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनकी वजह से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-case-in-delhi/