Gujarat Exclusive > भोपाल पहुंचे सिंधिया का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक 20 किमी. लंबे रोड शो में लिया भाग

भोपाल पहुंचे सिंधिया का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक 20 किमी. लंबे रोड शो में लिया भाग

0
644

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामने के बाद कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और सिंधिया को सर आंखों पर बिठा लिया. उधर उनके रोड शो के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय के दफ्तर के पास कांग्रेसियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.

सिंधिया एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया. उनके स्वागत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक किलोमीटर तक कारों का काफिला नजर आया. इस दौरान एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. जिस तरह से सिंधिया का भोपाल में स्वागत हुआ है, वह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए एक तरह से चेतावनी है कि यदि कांग्रेसी नेताओं की उपेक्षा होती रही तो आने वाले समय में इसी तरह के नजारे देखने को मिलते रहेंगे.

एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का फूलमाला और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे हैं. शाम 5 बजे एयरपोर्ट से शुरू हुआ 20 किलोमीटर लंबा रोड शो 6.30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचा. यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-congress-unit-mocked-scindia-told-pm-modi-and-shah-maharaj-hai-it-has-not-even-been-24-hours-and/