Gujarat Exclusive > देश-विदेश > काबुल एयरपोर्ट पर विस्फोट, अमेरिकी सैनिक समेत 60 से ज्यादा की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर विस्फोट, अमेरिकी सैनिक समेत 60 से ज्यादा की मौत

0
890

काबुल: काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए विस्फोट में 12 अमेरिकी सैन्यकर्मियों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. जबकि इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. यूएस सेंट्रल कमांड कमांडर जनरल केनेथ एफ मैकेंजी जूनियर ने पुष्टि की है कि दो आत्मघाती बम विस्फोट में 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हो गए हैं.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमले में कुछ अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं.” कुछ अन्य का इलाज किया जा रहा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मारे गए और घायल सभी लोगों के परिवारों और टीम के साथियों के साथ है.

बीबीसी ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि घटनास्थल पर लाशों का ढेर दिखाई दे रहा है. इस हमले में मरने वालों की संख्या 60 बताई गई है. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विस्फोट हवाईअड्डे के गेट के बाहर हुआ था जहां ब्रिटिश और अमेरिकी सैनिक तैनात थे.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि इस्लामिक अमीरात काबुल हवाई अड्डे पर नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट की आलोचना करता है. एक अन्य प्रवक्ता सुहैल शाही ने कहा कि तालिबान अपने लोगों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-150/