Gujarat Exclusive > देश-विदेश > काबुल एयरपोर्ट पर फिर हुआ रॉकेट से हमला, सुबह-सुबह दहल उठा शहर

काबुल एयरपोर्ट पर फिर हुआ रॉकेट से हमला, सुबह-सुबह दहल उठा शहर

0
410

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सोमवार सुबह फिर से रॉकेट दागे गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये रॉकेट एक वाहन से दागे गए. ये हमला उस वक्त हुआ जब अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान की छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार रॉकेट काबुल के सलीम कारवां इलाके में आकर गिरा. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

रॉकेट गिरते ही सोमवार की सुबह शहर के कई इलाके दहल उठे. कई स्थानों पर आग लगाई है और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट के फौरन बाद गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दी. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोलीबारी कौन कर रहा है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के पास खड़ी एक गाड़ी से रॉकेट दागे गए. कई रॉकेट को काबुल हवाई क्षेत्र की रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

आपको बता दें, अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक काबुल से रवाना होने वाली है. उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले भी काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें कई अफगानी नागरिकों के साथ 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. इस हादसे के बाद अमेरिका ने कहा था कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा और कल सुबह अमेरिका ने ड्रोन के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tokyo-paralympics-avani-lakhera-gold-medal/