Gujarat Exclusive > देश-विदेश > काबुल ब्लास्ट: मस्जिद में नमाज के दौरान हुए विस्फोट में 21 की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल

काबुल ब्लास्ट: मस्जिद में नमाज के दौरान हुए विस्फोट में 21 की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल

0
168

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. विस्फोट खैर खाना इलाके की एक मस्जिद में हुआ जब लोग मगरिब की नमाज अदा कर रहे थे. काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि काबुल के पीडी 17 में एक मस्जिद में एक बम विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इस विस्फोट में मस्जिद के इमाम अमीर मोहम्मद काबुली की भी मौत हो गई है.

21 लोगों की मौत
तालिबान पुलिस ने मरने वालों की संख्या के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 35 लोग घायल हुए या मारे गए है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. अल जज़ीरा ने एक अज्ञात अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या 21 है और घायलों की संख्या बढ़ सकती है. नमाज के वक्त मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

मरने वालों में मस्जिद का इमाम भी शामिल
सूत्रों ने कहा कि मृतकों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. खुफिया टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रही हैं. तालिबान के अन्य सरकारी अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. तालिबानी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी से इनकार किया था. हालांकि सीरिया और इराक में पैदा हुए आतंकी समूह अफगानिस्तान में लगातार अपनी जगह बना रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-kashmir-election-commission-big-decision/