Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत

अफगानिस्तान: काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत

0
391

अफगानिस्तान के काबुल यूनिवर्सिटी (Kabul University) में अचानक हुई फायरिंग में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबतक 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

फिलहाल मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है. पूरे कैंपस (Kabul University) को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और सभी तीन हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

यह भी पढ़ें: छपरा से पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

बुक एक्जबिशन के दौरान फायरिंग

जिस वक्त फायरिंग की घटना हुई उस समय यूनिवर्सिटी (Kabul University) में बुक प्रदर्शनी चल रही थी. यूनिवर्सिटी (Kabul University) के प्रोफेसर जबीउल्ला हैदरी ने स्थानीय टीवी स्टेशन ‘अरियाना’ को बताया कि जब गोलीबारी शुरू हुई तब कक्षाएं भी चल रही थीं. हैदरी के अनुसार गोलीबारी के चलते यूनिवर्सिटी (Kabul University) के कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों को परिसर से बाहर ले जाना शुरू कर दिया.

अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने पुष्टि की कि बंदूकधारियों का एक समूह ने आज दोपहर में काबुल यूनिवर्सिटी के परिसर में गोलीबारी की है.

चश्मदीद ने क्या बताए

एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावरों ने काबुल यूनिवर्सिटी (Kabul University) में एक क्लास में प्रवेश किया और छात्रों पर गोलियां चलाईं. इसके कारण क्लास में मौजूद कई छात्र या तो मारे गए या घायल हो गए. इसके बाद पूरे यूनिवर्सिटी परिसर को सुरक्षाबलों ने खाली करा लिया गया.

राष्ट्रपति ने की निंदा

इस हमले को लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आतंकवादी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हेलमंड प्रांत में हारने के बाद शैक्षणिक केंद्रों पर हमला कर रहे हैं. वहीं तालिबान के साथ सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को जघन्य अपराध बताया और कहा कि छात्रों को शांति और सुरक्षा में अध्ययन करने का अधिकार है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें