Gujarat Exclusive > यूथ > काजोल ने किया जनता कर्फ्यू का सपोर्ट, कहा परिवार के साथ बिताएं समय

काजोल ने किया जनता कर्फ्यू का सपोर्ट, कहा परिवार के साथ बिताएं समय

0
673

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. लोग अपने-अपने घरों में हैं और जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. इस बीच तमाम फिल्मी सितारे भी लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने जनता कर्फ्यू के समर्थन में एक वीडियो अपलोड किया है. काजोल ने इस वीडियो में लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान अपने अपने घरों में रहने की अपील करती हैं. वीडियो में काजोल ने कहा, ‘हम अक्सर कहते हैं कि काश हमारे पास वक्त होता बच्चों और घरों में रहने का. अब हमारे पास यह वक्त और वजह है. इस वजह से घर से बाहर नहीं निकलें.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि जितना हो सके हाथ साबून से धुलिए और हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करिए. काजोल द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में उनके बेटे भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के अंत में वह धन्यवाद भी कहते हैं. काजोल के इस वीडियो में एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं, दो हजार से भी ज्यादा यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं.

View this post on Instagram

 

About tomorrow..

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 370 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज देश में मिल चुके हैं. इसी को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.