Gujarat Exclusive > यूथ > ट्रोलर्स पर भड़की काजोल, कहा- बहुत डरावना लगता है

ट्रोलर्स पर भड़की काजोल, कहा- बहुत डरावना लगता है

0
306

काजोल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ रिलीज हुई है, जिसे अभी तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस फिल्म में महिलाओं की निजी जिंदगी और उसमें आने वाली परेशानियों को दिखाया गया है, जिसमें एक महिला दूसरी महिला को समझती है और उसका साथ देने के लिए खड़ी रहती है. फिल्म बलात्कार पर आधारित है जिसमें सोसाइटी में एक महिला दूसरी महिला का साथ देने के लिए खड़ी होती है. देवी के प्रमोशन के दौरान काजोल ने पिंकविला से बातचीत की. इसमें उन्होंने बेटी न्यासा के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले मुद्दे को भी उठाया.

काजोल ने कहा कि मैं सोचती हूं कि मेरी बेटी का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काफी दुखद और परेशान करने वाला है. एक पेरेंट के नाते हम हमेशा अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हैं. तो जब सोशल मीडिया पर न्यासा ट्रोल होती हैं तो काफी बुरा लगता है. सच कहूं, तो अच्छी बात है कि न्यासा यहां नहीं है.

उसे इन सभी के बारे में कुछ पता ही नहीं है. न्यासा जब ट्रोल हुईं तो वह सिंगापुर में थीं, लेकिन सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया होता है. यह हर कहीं है. तब आपको अपने बच्चों को समझाना होता है कि ट्रोलर्स सोसाइटी के वो गिने-चुने लोग होते हैं जिनके कुछ भी करने से आपको फर्क पड़ना ही नहीं चाहिए. अगर मैं अपने बेटे को यह सिखा रही हूं कि लड़कियों की इज्जत करो तो बेटी को मैं यह सिखा रही हूं कि आपकी खुद की इज्जत खुद से ही शुरू होती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/holi-of-a-native-girl-with-a-foreign-husband-shared-a-picture-and-wrote-have-been-between-colors-for-the-last-few-days/