Gujarat Exclusive > गुजरात > जुहापुरा के कुख्यात कालू गर्दन के अवैध निर्माण पर चला AMC का बुलडोजर

जुहापुरा के कुख्यात कालू गर्दन के अवैध निर्माण पर चला AMC का बुलडोजर

0
726

अहमदाबाद: जुहापुरा के कुख्यात कालू गार्डन के अवैध निर्माण पर अहमदाबाद नगर निगम ने शिकंजा कसा है. कालू गर्दन ने अहमदाबाद नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया था. डीसीपी प्रेमसुख डेलू की अगुवाई में नगर निगम की टीम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही गर्दन के खिलाफ वेजलपुर थाने में लेंड ग्रबिंग एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. Kalu gardan Illegal Construction Destroyed

जुहापुरा का कुख्यात आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ ​​कालू गर्दन ने संकलित नगर इलाके में मौजूद अहमदाबाद नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया था. इसके अलावा वेजलपुर और संकलितनगर में अवैध रूप से नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला इमारत खड़ी कर दी थी.

डीसीपी के संज्ञान में आया कि कालू गर्दन ने नगर निगम की नोटिस के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया है. जिसके बाद डीसीपी ने पुलिस बंदोबस्त के साथ अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया. पुलिस ने बताया कि नगर निगम के एक अधिकारी ने मोहम्मद शरीफ उर्फ ​​कालू गार्दन के खिलाफ वेजलपुर थाने में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण के आरोप में भूमि हड़पने कानून के तहत शिकायत दर्ज करायी है. Kalu gardan Illegal Construction Destroyed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kutch-50-villages-100-vaccination/