Gujarat Exclusive > गुजरात > कालूपुर ब्लास्ट का फरार आरोपी 15 साल बाद कश्मीर से गिरफ्तार

कालूपुर ब्लास्ट का फरार आरोपी 15 साल बाद कश्मीर से गिरफ्तार

0
1128

अहमदाबाद: अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन ब्लास्ट केस में गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते को बड़ी सफलता मिली है. गुजरात एटीएस ने कालूपुर विस्फोट मामले के भगोड़े आरोपी बिलाल असलम कश्मीरी को कश्मीर के बारामूला से गिरफ्तार किया है.

19 फरवरी 2006 में अहमदाबाद के कालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के पास एक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में करीब 10 लोग घायल हो गए थे. ब्लास्ट के बाद से बिलाल असलम कश्मीरी पिछले 15 साल से फरार चल रहा था. जिसे आज गुजरात एटीएस ने कश्मीर के बारामूला से गिरफ्तार किया है.

बिलाल असलम ने पूछताछ में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि धमाके से पहले आतंकियों को केरल के एक मदरसा में ट्रेनिंग दी गई थी. जिसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियों ने उस दिशा में जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले आरोपी अब्दुल रज्जाक गाज़ी को गुजरात एटीएस की टीम ने 24 अगस्त 2020 को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से गिरफ्तार किया था. अब्दुल गाजी ने विस्फोट के मुख्य आरोपी बिलाल असलम कश्मीरी और मोहम्मद इलियास समर मेनन को शरण दी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/narmada-teacher-girl-rape/