Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनसैलाब के बीच नरौरा घाट पर हुआ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

जनसैलाब के बीच नरौरा घाट पर हुआ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, बेटे राजवीर ने दी मुखाग्नि

0
1006

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का दोपहर 4 बजे नरौरा घाट पर दोपहर 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर ने उनको मुखाग्नि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी समेत कई भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह जी को महानायकों जैसा अंतिम विदाई का कार्यक्रम पूरा हुआ. भारत माता के महान सपूत को प्रदेशवासियों की तरफ़ से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार के बाद कहा कि इसे मैं विडंबना ही मानता हूं कि जिस भगवान राम का भव्य मंदिर वो अपनी आंखों के सामने देखना चाहते थे, उसका शिलान्यास तो हो गया परन्तु वो मंदिर देखने का अवसर उनको प्राप्त नहीं हुआ. इस सच्चाई को उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा देश स्वीकार करता है कि राम जन्मभूमि के आंदोलन में उन्होंने बहुत अहम भूमिका निभाई थी.

लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार देर रात को लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में निधन हो गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/taliban-america-threat/