Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गंगा तट पर होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक

गंगा तट पर होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक

0
369

लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार देर रात को लखनऊ में स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में निधन हो गया. उनको इलाज के लिए बीते 4 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर भाजपा नेता नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. Kalyan Singh Ganga Ghat Funeral

उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अविनाश अवस्थी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे तक कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर रहेगा उसके बाद एक बजे तक विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. उसके बाद एयरपोर्ट से 3:30 बजे उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ जाएगा. कल बुलंदशहर के नरौरा में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. Kalyan Singh Ganga Ghat Funeral

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह दो महीने से अस्वस्थ थे. उन्होंने आज रात सवा नौ बजे आखिरी सांस ली. हम सभी दुखी हैं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए शांति की कामना करता हूं. प्रदेश में तीन दिन का शोक है. 23 तारीख को नरौरा में गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 23 अगस्त को प्रदेश के अंदर सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा ताकि हर व्यक्ति उनको श्रद्धाजंलि दे सकें. Kalyan Singh Ganga Ghat Funeral

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल्याण सिंह ने निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति मिले. Kalyan Singh Ganga Ghat Funeral

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-kalyan-singh-tribute/