Gujarat Exclusive > यूथ > मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देंगे कमल हासन, ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुआ था हादसा

मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देंगे कमल हासन, ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुआ था हादसा

0
316

फिल्म इंडियन 2 के सेट पर हुए खतरनाक एक्सीडेंट से कमल हासन और काजल अग्रवाल जैसे सितारे बाल-बाल बचे हैं लेकिन सेट पर मौजूद तीन टेक्नीशियन्स की मौत हो गई जिसमें से एक इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के तुरंत बाद कमल पास ही के अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने मीडिया के साथ बात की थी.

मीडिया से बातचीत में कमल हासन ने कहा, ये घटना साफ करती है कि सिनेमा इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा पर अब भी कई सवाल खड़े होते हैं. मैं आज सुबह अपने कुछ दोस्तों से बातचीत कर रहा था कि एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें एकजुट होना होगा ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसे ना हो पाएं. हम यूं तो गर्व करते हैं कि कोई फिल्म करोड़ों में बनती हैं लेकिन मैं पर्सनली बेहद शर्मिंदा फील कर रहा हूं कि जो लोग करोड़ो की लागत में बनने वाली फिल्म के लिए काम कर रहे होते हैं उन्हें हम पूरी सुरक्षा भी प्रदान नहीं करा पाते.


उन्होंने कहा कि हम यूं तो गर्व करते हैं कि कोई फिल्म करोड़ों में बनती हैं लेकिन मैं पर्सनली बेहद शर्मिंदा फील कर रहा हूं कि जो लोग करोड़ों की लागत में बनने वाली फिल्म के लिए काम कर रहे होते हैं उन्हें हम पूरी सुरक्षा भी प्रदान नहीं करा पाते.

कमल ने कहा कि मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों को 1 करोड़ डोनेट कर रहा हूं. जो हमने खोया है उसकी इन पैसों से भरपाई नहीं की जा सकती है. कुछ इनमें से बेहद गरीब लोग थे. तीन साल पहले मेरा भी एक्सीडेंट हुआ था. मैं जानता हूं कि ऐसे किसी एक्सीडेंट से उबरना कितना मुश्किल होता है.