Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कमल हासन के फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, 3 की मौत 9 घायल

कमल हासन के फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, 3 की मौत 9 घायल

0
502

चेन्नई में अभिनेता कमल हासन की फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बड़ा क्रेन हादसा हो गया, जिसमें करीब 3 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चेन्नई में बुधवार को कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ के सेट पर क्रेन हादसा हो गया और इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हो गए.

फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने कहा कि इस क्रेन हादसे में अभिनेता कमल हासन को किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है.

दरअसल, यह घटना सबअर्बन नाजरपेट में हुई, जब क्रेन का क्रमचारी उसे सीधा खड़ा कर रहा था, तभी अचानक सेट पर गिर गया और इसमें तीन लोग मारे गए. यह शूटिंग एक प्राइवेट सिनेमा स्टूडियों में हो रहा था. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2 में 90 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे. कमल हासन इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म इंडियन के सीक्वल इंडियन 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे.

गौरतलब है कि वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म इंडियन में कमल हासन ने 80 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था. इंडियन 2 में कमल हासन के अलावा अनिल कपूर, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत और विद्युत जामवाल की भी अहम भूमिका होगी. यह फिल्म 14 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.