Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश: संकट में कमलनाथ सरकार, भाजपा ने विधायकों को जारी किया व्हिप

मध्य प्रदेश: संकट में कमलनाथ सरकार, भाजपा ने विधायकों को जारी किया व्हिप

0
884

मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कमलनाथ सरकार संकट में नजर आ रही है. सूबे में जारी सियासी संग्राम के बीच सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा होगी. राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. इसको ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

भाजपा ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के मकसद से व्हिप जारी किया है. बीजेपी ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने विधायकों को उपस्थित रहने को कहा है. विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह व्हिप जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘विधानसभा का सत्र 16 मार्च से शुरू हो रहा है. विधानसभा के संपूर्ण सत्र में उपस्थित रहें और फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के पक्ष में अनिवार्य रूप से मतदान करें.’

हमारे विधायक पास में ही हैं

मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुहासे और धुंध के बादल छंटते जा रहे हैं, शाम तक बहुत सारे बादल जा चुके होंगे और वह सभी बातों पर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष दोनों संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, दोनों सही निर्णय लेंगे. हमारे विधायक पास में ही हैं और एक घंटे के समय में आ जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि सिंधिया जी बीजेपी के नेता हैं, उनके समर्थक उनके साथ हैं.

कांग्रेस बहुमत खो चुकी है

अन्य विधायकों के इस्तीफे और विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई पर बीजेपी नेता ने कहा, ’24 घंटे के अंदर कुछ सामने आए. कांग्रेस चाहे तो सुप्रीम कोर्ट चली जाएं, सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णय आ चुके हैं, कांग्रेस बहुमत खो चुकी है.’ इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के प्रति मेरी संवेदना है, अब तो चला चली की बेला है.

भोपाल पहुंच चुके हैं कांग्रेस के विधायक

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार रात को अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था जिसके बाद कांग्रेस विधायक विशेष विमान से रविवार को जयपुर से भोपाल पहुंच गए हैं. हवाईअड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांग्रेस के जयपुर गए विधायको को रविवार को भोपाल लाया गया है. विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी भी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-caused-outcry-in-the-world-gujarat-high-court-gave-these-special-instructions/