Gujarat Exclusive > राजनीति > मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा- कमलनाथ का बयान आतंकवादियों जैसा, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा- कमलनाथ का बयान आतंकवादियों जैसा, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

0
431

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर राज्य सरकार हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका बयान आतंकवादियों जैसा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कलमनाथ के इस बयान पर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. गौरतलब है कि भाजपा नेता कमलनाथ के इस बयान को भारत विरोधी बताते हुए शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. Kamal Nath statement BJP leader Counterattack

सीएम के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री ने कमलनाथ पर किया पलटवार Kamal Nath statement BJP leader Counterattack

महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मैं मांग करूंगा कि कमलनाथ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलना चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि माननीय कमलनाथ जैसा व्यक्ति अगर अपने कार्यकर्ताओं को ये कहते हैं कि मौका अच्छा है आग लगाओ, यही बात आतंकवादी कहते हैं कि हिन्दुस्तान में ये मौका अच्छा है बम फोड़ों, आग लगाओ. ये आतंकवाद की सूची में आता है. Kamal Nath statement BJP leader Counterattack

आतंकवादियों जैसा बयान इसलिए दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा Kamal Nath statement BJP leader Counterattack

कमलनाथ के बयान पर इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस आग लगाने की तैयारी में लगी है. कमलनाथ जी, जवाब देना पड़ेगा. आप मौत का उत्सव मना रहे हो? कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए इस प्रयास में आप और आपकी पार्टी लगी है. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान से सहमत हैं?.

गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को भारतीय वेरिएंट करार दिया था. उन्होंने कहा कि आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है. यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं. यह गांव-गांव में फैल रहा है. पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है. Kamal Nath statement BJP leader Counterattack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-corona-vaccine/