Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कमला हैरिस 1 घंटे 35 मिनट के लिए अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

कमला हैरिस 1 घंटे 35 मिनट के लिए अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

0
271

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शुक्रवार रात एक घंटे 25 मिनट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बनीं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुक्रवार को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस दौरान उन्होंने कमला हैरिस को सत्ता सौंप दी थी.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन सैकी ने कहा कि मेडिकल चेक-अप के दौरान बाइडेन को कुछ समय के लिए एनेस्थीसिया देना पड़ा था. जिसके चलते उन्होंने कुछ समय के लिए हैरिस को सत्ता सौंप दी थी. कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति है.

यह पहली बार है जब कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडेन की गैरमौजूदगी में अमेरिका की राष्ट्रपति बनी हैं. इसके बाद बाइडेन ने अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार को सुबह 11-35 बजे फिर से राष्ट्रपति पद को संभाल लिया.

बाइडेन 78 साल के हैं और अन्य राष्ट्रपतियों की तरह नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य चेकअप होता है. कमला हैरिस भी बिडेन प्रशासन में हैं क्योंकि वह संयुक्त राज्य की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sidhu-pak-pm-elder-brother/