Gujarat Exclusive > राजनीति > भूमि पूजन से पहले भगवा चोले में दिखे कमलनाथ

भूमि पूजन से पहले भगवा चोले में दिखे कमलनाथ

0
815

राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां चरम पर हैं. ऐसे में भूमि पूजन से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. नई प्रोफाइल फोटो में कमलनाथ भगवा चोले में नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने मंगलवार को अपनी तस्वीर बदली और लिखा, ‘श्रीराम के हनुमान करो कल्याण.’

इससे पहले सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा अपने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने का जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह मामले में CBI जांच की सिफारिश की

मंदिर निर्माण का स्वागत किया था

कमलनाथ ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं.
पार्टी की लीक से हटकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी.
उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है. ऐसा केवल भारत में ही संभव है.

मालूम हो कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.
इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.

हम अयोध्या भेज रहे हैं 11 चांदी की ईंट

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज अपने भोपाल स्थित आवास पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया.

 

पाठ के बाद पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की जनता की ओर से 11 चांदी की ईंट अयोध्या भेज रहे हैं.
ये ईंटे कांग्रेस सदस्यों ने दान देकर खरीदी हैं.
उन्होंन यह भी कहा कि हम राजीव गांधी जी को प्रणाम करते हैं, जिन्होंने ताले खोले थे.
वहीं से ये राम मंदिर की कथा शुरू होती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें