Gujarat Exclusive > यूथ > कंगना के निशाने पर अब जया बच्चन, कहा- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?

कंगना के निशाने पर अब जया बच्चन, कहा- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?

0
1374
  • जया बच्चन के बयान पर भड़की कंगना रनौत
  • कहा थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए
  • कहा अगर आपके परिवार के साथ ऐसा होता तब भी आप ऐसा कहतीं
  • ड्रग्स मामले पर जया बच्चन ने रवि किशन पर किया था पलटवार

अपनी बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब जया बच्चन पर हमला बोला है.

दरअसल आज मानसून सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने नाम लिए बिना रवि किशन पर पहले बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बॉलीवुड से जुड़े लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

रवि किशन पर जया बच्चन ने किया था पलटवार

जया बच्चन ने सदन में अपने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आज परेशान किया जा रहा है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ड्रग्स से रिश्ता जोड़कर बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उनके इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: रवि किशन पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया

 

कंगना ने ट्वीट कर बोला हमला

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा “जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता. ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण किया गया होता.

क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए.”

गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

रवि किशन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. नेपाल और पंजाब के रास्ते देश में ड्रग्स को लाया जाता है.

मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि ऐसे में मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पड़ोसी देशों की इस साजिश का अंत किया जाए.

उनके इस बयान पर आज जया बच्चन ने हमला बोला था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shivsena-kangana-ranaut-news/