Gujarat Exclusive > यूथ > कंगना रनौत का ट्विटर हुआ बंद, एक्ट्रेस ने कहा- मैं तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी

कंगना रनौत का ट्विटर हुआ बंद, एक्ट्रेस ने कहा- मैं तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी

0
576

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सोशल मीडिया पर काफी सक्रिया देखा गया है. वह बेबाक तरीके से अपनी बात ट्विटर के जरिये लोगों के सामने रखती हैं लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पएंगी. बुधवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया. इसके बाद

अपने अकाउंट को बंद होने की खबर के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया है, जिन्होंने उनके ट्विटर अकाउंट को बैन कराने के लिए मांग की थी.

यह भी पढ़ें: किसानों की ट्रैक्टर रैली पुलिस के अधिकार क्षेत्र का मामला, हमारा कोई लेना-देना नहीं- सुप्रीम कोर्ट

कंगना (Kangana Ranaut) ने खुद इसकी जानकारी दी और ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को भी खूब खरी खोटी सुनाई है जिन्होंने कंगना के ट्विटर बैन कराने की मांग की थी.

कंगना का ट्वीट

एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा, ‘लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रुप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट या वर्चुअल आईंडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मो के जरिए वापस आएगा. मैं तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.’

 

मालूम हो कि हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जब वेब सीरीज के मेकर्स ने माफी मांगी तो भी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी और वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से सवाल किए थे. कंगना को मोदी सरकार का समर्थक माना जाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें